सोनाहातू/राहे। सावन का महीना हिंदू धर्मावलंबियों के लिए एक पवित्र महीना होता है। सावन के महीने में शिव की कृपा पाने का खास महीना माना जाता है। सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिव मंदिरों में शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं।
राहे प्रखंड के प्रसिद्ध बिसना बाबा पहाड़ी मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ रही। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां स्थापित तीन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे। प्रखंड के शिव टंगरा मंदिर पुरानानगर-महेशपुर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। सोलह आना मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
सोनाहातू प्रखंड के नीलकंठ धाम जामुदाग, काला महादेव सोनाहातू, महादेवबेड़ा पंडाडीह, हरिन और सती घाट के शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।