नीट-पीजी परीक्षा की आ गयी नई तारीख, जानें कितने शिफ्ट में होगा एग्जाम

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। नीट-यूजी पेपर लीक मामले को लेकर देश भर में हंगामा मचा है। झारखंड-बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। झारखंड से ही अबतक पांच लोग गिरफ्तार किये गए हैं। शुक्रवार को धनबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इसी बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी की नई एग्जाम डेट का नोटिस जारी कर दिया है। यह परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद नीट पीजी की नई तारीख का एलान किया गया है।

दो शिफ्ट में आयोजित होने वाले नीट पीजी एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया था और 23 जून को परीक्षा में बैठने वाले थे, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नई एग्जाम डेट का नोटिस चेक कर सकते हैं।

दरअसल, नीट पीजी का आयोजन 23 जून को किया जाना था, जिसे नीट यूजी और यूजीसी नीट पेपर लीक विवाद के बीच इसे 22 जून को निर्धारित समय से 12 घंटे से भी कम समय पहले परीक्षा की अखंडता के उल्लंघन के प्रयास का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया गया था।

परीक्षा रद्द होने के बाद एनबीईएमएस अध्यक्ष अभिजात शेठ ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “जहां तक ​​नीट पीजी का सवाल है, इस परीक्षा की सत्यनिष्ठा पर कभी संदेह नहीं था। पिछले सात वर्षों से, हमने अब तक सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया है।

हाल की घटनाओं के कारण, ऐसा क्या हुआ है कि छात्र समुदायों में इन सभी प्रकार की परीक्षाओं को लेकर बहुत सारी चिंताएं थीं और इसके जवाब में, सरकार ने एक बार फिर यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है कि परीक्षा की पवित्रता और सुरक्षा को बनाए रखा जाना चाहिए।” उन्होंने कहा था कि जरूरी एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद परीक्षा नई तारीख घोषित करेंगे।

इससे पहले एनबीई ने एक नोटिस जारी उम्मीदवारों को सलाह दी थी कि वे फर्जी ईमेल/एसएमएस या जाली दस्तावेजों या सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह से मदद करने का झूठा दावा करने वाले बेईमान एजेंटों/दलालों के बहकावे में न आएं।

एनबीईएमएस द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के संबंध में एनबीईएमएस उम्मीदवारों को कोई ईमेल या एसएमएस नहीं भेजता। कृपया एनबीईएमएस के नाम से प्राप्त एसएमएस के माध्यम से मिली जानकारी को एनबीईएमएस की वेबसाइट के अपडेट या ईमेल से जांच कर लें।