रांची में 12 जुलाई से ‘तरंग मेला’ आयोजित कर रहा नाबार्ड

झारखंड
Spread the love

रांची। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) रांची के मोरहाबादी मैदान में 12 से 14 जुलाई, 2024 तक ‘तरंग मेला’ आयोजित करेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड के कारीगर, किसान और लघु उद्यमियों पर विशेष ध्यान देते हुए ग्रामीण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक, विरासत और विविध आर्थिक गतिविधियों का जश्न मनाना और उनका समर्थन करना है।

यह कार्यक्रम ग्रामीण उद्यमियों और हितधारकों को उद्योग विशेषज्ञों से जुड़ने और व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान करेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 12 जुलाई, 2024 को दोपहर 3.30 बजे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद संजय सेठ करेंगे।

मेले में 5 राज्यों के 70 से अधिक स्टॉल हस्तनिर्मित शिल्प, कृषि उत्पाद और पारंपरिक सामान प्रदर्शित करेंगे। मेले में आए लोग पारंपरिक खान पान, संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आनंद ले सकेंगे।

नाबार्ड (झारखंड) के मुख्य महाप्रबंधक एस.के जहागीरदार ने कहा कि ‘तरंग मेला’ ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम इस कार्यक्रम को आयोजित करने और ग्रामीण कारीगरों और किसानों को आगे बढ़ने एवं व्यापक दर्शकों से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT