रांची। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजीव प्रसाद ने बताया कि अक्टूबर, 2020 की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षा की सार्वजनिक परीक्षा जनवरी/फरवरी में आरंभ हो रही है। इसकी प्रयोगात्मक परीक्षा 14 जनवरी से शुरू होगी। यह 25 जनवरी, 2021 तक चलेगी।
प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा की समय सारणी एवं हॉल टिकट एनआईओएस की वेबसाइट www.nios.ac.in और छात्रों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। विक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर या अपने डैशबोर्ड में लॉगइन कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। सैद्धांतिक परीक्षा 22 जनवरी से 15 फरवरी, 2021 तक चलेंगी।