एमएमके इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। एमएमके स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट बरियातु स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में शुरू हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कहकाशा परवीन ने इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

उद्घाटन मैच एमएमके टाइगर और एमएमके ग्लाइडर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एमएमके टाइगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7-1 से जीत दर्ज की। टाइगर टीम के अर्शलान और ज़ुनैद ने 2-2 गोल किए। अनुज, आरिश, और टूसिफ़ ने 1-1 गोल का योगदान दिया। दूसरी ओर, ग्लाइडर टीम की ओर से एकमात्र गोल अलहज ने किया।

दिन का दूसरा मैच एमएमके वीर और एमएमके स्ट्राइकर के बीच हुआ, जिसमें एमएमके वीर ने 2-0 से जीत हासिल की। वीर टीम के सैफ़ और सलमान ने 1-1 गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई। यह टूर्नामेंट छात्रों के उत्साह और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT