दुमका। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने मंगलवार को दुमका परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में आयोग के सदस्य सबिता टुडू, कारी बरकत अली, सुशील मरांडी, इकरारुल हसन एवं सफ्फार अंसारी भी शामिल थे।
बैठक में एजेंडा के अनुरूप सभी विभाग ने अपनी रिपोर्ट समर्पित की। रिपोर्ट में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान उर्दू शिक्षक की कमी से संबंधित समस्या को आयोग के समक्ष रखा गया। इसपर आवश्यक निर्देश दिया गया है।
श्री खान ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग का मुख्य कार्य अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना है। इसे ध्यान में रखते हुए आयोग कार्य कर रही है। कई मामले हैं, जिन्हें राज्य सरकार के समक्ष अनुमोदन के साथ रखा जाएगा।
सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट और समीक्षा के दौरान पायी गयी कमियों को राज्य स्तर के बैठक में रखा जाएगा। प्रयास होगा कि उन कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT