कोयला खदानों की नीलामी के लिए बोली से पहले मंत्रालय ने की बैठक

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के 10वें दौर के लिए बोली से पहले मंत्रालय ने बैठक की। कोयला मंत्रालय ने अपर सचिव एवं नामित प्राधिकारी एम नागराजू ने इसकी अध्यक्षता की। नीलामी 21 जून, 2024 को लॉन्च किया गया था। इसमें 67 कोयला खदानों की पेशकश की गई है।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के लेन-देन सलाहकार ने नीलामी प्रक्रिया पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। सीएमपीडीआई के तकनीकी सलाहकार ने राजस्व साझेदारी के आधार पर कोयले की बिक्री के लिए वाणिज्यिक नीलामी के इस 10वें दौर के तहत पेशकश की जा रही कोयला खदानों के बारे में तकनीकी प्रस्तुति दी।

इस बैठक में उद्योग जगत के 100 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। मंत्रालय ने नीलामी प्रक्रिया में बोली की सुरक्षा, अग्रिम राशि एवं छूट, बोरहोल के घनत्व, पीक रेटेड क्षमता, तकनीकी कठिनाइयों इत्‍यादि के बारे में तकनीकी प्रश्नों से संबंधित बोलीदाताओं के विभिन्न सवालों का जवाब दिया।

बोलीदाताओं को अपने प्रश्न नामित प्राधिकारी के कार्यालय में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही बोलीदाताओं को नीलामी प्रक्रिया में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए अधिकतम सहायता देने का आश्वासन दिया गया। नीलामी के इस दौर में बोली लगाने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2024 है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT