जम्मू-कश्मीर। शनिवार को बड़ी और दुखद खबर जम्मू-कश्मीर से आई है, जहां कुपवाड़ा के कमकारी सेक्टर में पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ (बीएटी) ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया।
घटना में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच सैन्यकर्मी घायल हुए हैं और एक जवान शहीद हुए हैं।’’ सूत्र के मुताबिक, अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
कुपवाड़ा में तीन दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है, जो जिले के कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शुरू हुई। सुरक्षा बलों ने संभावित आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा के कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षा बलों ने शनिवार को छिपे हुए आतंकवादियों खोज निकाला, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें कम से कम तीन सैनिक घायल हो गए।