पूरे देश में झारखंड को Best Social Infrastructure में मिला दूसरा स्थान

झारखंड
Spread the love

  • तेलंगाना को प्रथम और मध्य प्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ

रांची। शहरी आवासन एवं कार्य मंत्रालय ने नई दिल्‍ली स्थित इंडिया हेबि‍टेट सेंटर में कार्यशाला-सह-पुरस्कार वितरण समारोह ‘उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम’ का आयोजन 18 जुलाई को किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री शहरी आवासन एवं कार्य मंत्रालय मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे। उन्‍होंने झारखंड को Systematic Progressive Analytical Real Time Ranking (SPARK RANKING) के तहत DAY-NULM में Best Social Infrastructure में पूरे देश में द्वितीय स्थान और Performance Recognition for Access to Financial Inclusion and Street Vendor empowerment (PRAISE-AWARD-2023-24) में झारखंड के मेदिनीनगर नगर निगम को PM SVANidhi योजना में वित्तीय समादेश के तहत पथ विक्रेताओं के सशक्तिकरण श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए द्वितीय स्थान से पुरस्कृत किया।

इस मौके पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय राज्य मंत्री तोखन साहु, अनुराग जैन, सचिव राहुल कपूर, संयुक्त सचिव और PM SVANidhi की निदेशक श्रीमती शालिनी पाण्डेय, मौजूद थे। DAY-NULM अंतर्गत SPARK award को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार की ओर से नगर विकास एवं आवास सचिव अरवा राजकमल, निदेशक (नगरीय प्रशासन निदेशालय) सत्येन्द्र कुमार, मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त जावेद हसन, सहायक निदेशक (DAY-NULM) सुश्री अंशु कुमारी, सहायक निदेशक (PMAY-U) सुश्री अभिलाषा कुमारी एवं सहायक प्रशासक (धनबाद नगर निगम) सुश्री संतोषनी मुर्मू और धनबाद नगर निगम के स्वयं सहायक समूह की महिला एवं पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस सम्मान के लिए नगर विकास विभाग ने पूरे DAY-NULM टीम को बधाई दी है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT