बिना कन्‍फर्म टिकट स्‍लीपर और एसी कोच में सफर करने पर लगेगा भारी जुर्माना, जानें राशि

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। ट्रेन से सफर के कई भयावह तस्‍वीरें इन दिनों आ रहे हैं। भीड़ अधिक होने की वजह से कन्‍फर्म टिकट नहीं होने के बाद भी लोग स्‍लीपर और एसी कोच में चढ़ जाते हैं। हालांकि अब ऐसा करना यात्रियों को काफी महंगा पड़ेगा।

भारतीय रेलवे ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं कि केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही स्लीपर और एसी कोच में यात्रा कर सकें।

रेलवे की योजना के अनुसार अगर कोई वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करता है तो उसे जुर्माने के साथ अगले स्टेशन पर उतरना होगा।

बताया जाता है कि एसी कोच में बिना कन्‍फर्म टिकट करने पर यात्रि‍यों को 440 रुपये जुर्माना के साथ अगले स्टेशन का किराया देना होगा।

इसी तरह स्लीपर कोच में बिना कन्‍फर्म टिकट यात्रा करने पर यात्रियों को 250 रुपये जुर्माना के साथ अगले स्टेशन तक का किराया देना होगा।

भारतीय रेलवे का कहना है कि कन्‍फर्म टिकट वाले यात्रियों की यात्रा आरामदेह हो, इसके लिए कड़ी चेकिंग की जाएगी। बिना कन्‍फर्म टिकट वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT