गुरु नानक सेवक जत्था ने 72 मानवता वादियों को किया सम्मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। गुरु नानक सेवक जत्था एवं गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने रातु रोड के कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरु नानक भवन में 28 जुलाई को शहीद भगत सिंह सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शहर के प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञ एवं चिकित्सक डॉक्टर अजय छावड़ा, गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, सचिन अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के चंद्रभान तलेजा, सचिव केसर पपनेजा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की।

मौके पर जत्था के कनिश गाबा ने शहीद भगत सिंह की याद में कविता पाठ किया। गुरु नानक सेवक जत्था के करण अरोड़ा ने उपस्थित सभी लोगों को गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा पिछले 24 वर्षों से किए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अजय छावड़ा ने कहा कि मानव सेवा करने वालों को इस तरह सम्मान मिलने से निश्चित रूप से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। रक्तदाताओं समेत अन्य सभी मानव सेवा के कार्य में जुटे लोगों से अन्य लोगों को भी सीख लेने की बात कही।

जत्था के सूरज झंडई ने बताया कि पहला सम्मान समारोह कोविड काल में 2020 में आयोजित किया गया था। यह तीसरा समारोह है। अब यह प्रत्येक दो वर्षों में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मानव सेवा के कार्य में लगे हुए झारखंड के लगभग सभी जिलों के चिन्हित 72 मानवतावादियों को गुरु नानक सेवक जत्था एवं गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा शहीद भगत सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी व्यक्तियों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सभी अतिथियों को शहीद भगत सिंह की तस्वीर भेंट की गई।

मंच संचालन नरेश पपनेजा ने किया। मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पांच महिलाओं समेत 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। यह शिविर गुरुनानक ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया।

समारोह में ज्ञानी जीवेंदर सिंह, सुंदर दास मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, मोहन काठपाल, चरणजीत मुंजाल, भाजपा नेता रमेश सिंह, नंदकिशोर अरोड़ा, राधा किशन घई, नारायण दास अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, ललित किंगर, अश्विनी सुखीजा, अरुण जसूजा, जीवन मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, वेद प्रकाश मिढ़ा, मोहन लाल अरोड़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, रमेश गिरधर, इंदर मिढ़ा, हरविंदर सिंह मिढ़ा, हरजीत बेदी, महेंद्र अरोड़ा, राजेंद्र गांधी, जीतू अरोड़ा, राजकुमार तलेजा, कामराज खत्री, प्रकाश गिरधर, मुकेश मुंजाल, गीता कटारिया, रवि नागपाल, नीता मिढ़ा एवं शीतल मुंजाल समेत अन्य शामिल हुए।

समारोह के आयोजन में सूरज झंडई, करण अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, इनिश काठपाल, कुणाल धमीजा, कनिश गाबा, जयंत मुंजाल, आयुष गांधी, विन्नी खत्री, पीयूष मिढ़ा, ऋषभ शर्मा, कमल तलेजा, वंश डावरा, सुमित मिढ़ा, रुद्र गिरधर, चंचल ग्रोवर, राकेश घई, सलोनी अरोड़ा, सतनाम कौर, ऋषा कौर, दीपाली गाबा, तशिका तेहरी, हिमानी मिढ़ा, मिताला तेहरी की सक्रिय भागीदारी रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8