समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों की हुई जांच

झारखंड
Spread the love

विक्की कुमार

गुमला। चैनपुर मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग स्कूली बच्चों के जांच शिविर का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत लगे जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि चैनपुर जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने किया। जांच शिविर में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 35 से 40 बच्चों की जांच की गई।

एलिम्को, भुवनेश्वर से आई टीम ने पांच बच्चों को कान की मशीन दी। पांच बच्चों को व्हील चेयर और दो बच्चों को कैलीपर दिया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का मान-सम्मान सर्वोपरि है। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे शिविर का पूरा लाभ दिव्यांग बच्चों को मिलना चाहिए, ताकि उनके शिक्षा के बीच दिव्यांगता कभी बाधा नहीं बने।

मौके पर मुख्य रूप से एलिम्को भुवनेश्वर टीम से राकेश पटनायक, अभिनाश कुमार,विस्वंज महापात्र, विपिन कुमार सहित चैनपुर बीआरसी के बीपीएम सत्येंद्र प्रसाद, अनीता देवी, रीमा कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *