उपायुक्त ने बेहतर समन्वय कर सभी कार्यों के निष्पादन में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की

पलामू। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा अन्तर्गत कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या, मजदूरों की बकाया राशि, अबुआ आवास, डोभा, आधार वेरिफिकेशन, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, बिरसा हरित ग्राम योजना, कुंआ निर्माण की प्रगति, प्रधानमंत्री पशुधन विकास योजना, जल समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सोख्ता गड्ढा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, प्लेग्राउंड, 15वें वित्त संबंधी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, आंगनबाड़ी केन्द्र, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास, अबुआ आवास, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत पेंशन योजना अन्तर्गत सभी योजनाएं समेत अन्य की समीक्षा की गयी।

इसके अतिरिक्त भवन निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल,कल्याण विभाग, कृषि विभाग, गव्य विकास समेत अन्य विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी। डीसी ने सभी पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों के निष्पादन में तेज़ी लाने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 3 अगस्त से 10 अगस्त तक विशेष शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। इस कार्य में आप सभी पदाधिकारी बेहतर को-आर्डिनेशन का परिचय देते हुए सभी योग्य युवतियों व महिलायों का आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित करें।

निर्वाचन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी ईआरओ यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र अंतर्गत सभी 18 प्लस के युवा का नाम मतदाता सूची में रहे। इसके लिये सभी कॉलेजों से एक प्रमाण पत्र भी लें कि उनके कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का वोटर कार्ड बन गया है।

बैठक में भवन निर्माण के कार्यपालक अभियन्ता ने लेस्लीगंज व पांकी में ज़मीन संबंधी समस्या होने को लेकर अवगत कराया इस पर डीसी ने संबंधित सीओ को समस्या का समाधान करने की बात कही। इसी तरह उन्होंने अन्य विभागों की भी समीक्षा करते हुए सभी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की बात कही।

बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, डीआरडीए निदेशक सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, जिला कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी, उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, खेल पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मनरेगा एवं आवास के परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8