CM हेमंत सोरेन विधानसभा में आज विश्वास मत करेंगे हासिल, जानें किसके पास कितने विधायक  

झारखंड
Spread the love

रांची। शपथ लेने के सप्ताह भर के भीतर झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालने के बाद हेमंत सोरेन आज यानी सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे। विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव के दौरान इंडिया ब्लॉक और एनडीए के विधायकों की रणनीति क्या हो, इसके लिए रविवार शाम सत्ता और विपक्ष के विधायकों की बैठक हुई।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद राजभवन से सात दिनों के अंदर बहुमत साबित करने को कहा गया था। इसलिए सोमवार आठ जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस दिन महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन का विश्वास हासिल करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान क्या रणनीति हो, इसके लिए रविवार शाम सत्ताधारी दल के सभी विधायक एक साथ बैठे। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा नकार दी गई भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभानी है। उनके पास महागठबंधन सरकार के खिलाफ झूठे आरोप और प्रपंच के सिवा कोई मुद्दा नहीं बचा है।

जानें विस में विधायकों के संख्या बल के हिसाब से दलों की स्थिति

झामुमो-27

भाजपा-23

कांग्रेस-17

आजसू (पी)-03

राजद-01

एनसीपी-01

सीपीआई माले-01

निर्दलीय-02

जेपी पटेल-01 (सदस्यता समाप्त का मुद्दा न्यायाधिकरण में)