एमएमसीएच में लगेंगी सिटी स्कैन, एमआरआई और डिजिटल एक्सरे मशीनें

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त ने अस्‍पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

पलामू। उपायुक्त शशि रंजन ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) का औचक निरीक्षण 5 जुलाई को किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने इमरजेंसी वार्ड के प्रत्येक वार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने सिविल सर्जन को पुरानी खिड़कियों को बदलवाने, नया पर्दा लगवाने व बेडशीट चेंज करने के निर्देश दिये।

उपायुक्त ने सुविधा को लेकर वार्ड में भर्ती मरीज़ों से फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ब्लड बैंक के बगल में जर्जर पड़े भवन को ध्वस्त कर उस स्थान पर वॉशिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स और शौचालय बनाने के निर्देश दिए। इसे लेकर उन्होंने संबंधितों को संचिका बढ़ाने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सीएस और अन्य संबंधितों को पुरानी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर सिटी स्कैन, एमआरआई और डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की बात कही। पुराने ऑपरेशन थिएटर को मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में बदलने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा आईसीयू की स्‍थापना को लेकर वे स्वयं सचिव से पत्राचार करेंगे।

उपायुक्त ने आईसीयू की स्‍थापना को लेकर भवन निर्माण को प्राक्कलन तैयार करने का आदेश दिया। उन्होंने मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट सहित अन्य वार्डों का भी ज़ायज़ा लिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह, डीपीएम दीपक समेत अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT