प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डोर टू डोर पहचान पत्र किया सत्यापित

झारखंड
Spread the love

विक्की कुमार

चैनपुर। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुमला विधानसभा के विभिन्न बूथों का निरीक्षण बुधवार को किया। इस क्रम में उन्होंने बीएलओ के माध्यम से किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण व क्रॉस चेकिग भी किया।

निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा गरुड़ एप का प्रयोग करने व मतदाताओं का डोर-टू-डोर सत्यापन कार्य की जानकारी ली गई। सत्यापन के दौरान प्रपत्र-6, 7 व 8 में नाम जोड़ने, नाम हटाने व शुद्ध करने के लिए भरे गए प्रपत्रों की संख्या की जांच की गई। संबंधित प्रपत्रों का सत्यापन आवेदकों के घर-घर जाकर किया गया। सत्यापन के क्रम में निर्वाचन संबंधी कार्य के प्रति लापरवाही व धीमी गति से कार्य करने के कारण मतदान केंद्र के बीएलओ से कार्य में तेजी लाने की बात कही गई।

निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्र संख्या-116, 117 व 120 और आवेदक के घरों का सत्यापन किया। निरीक्षण व सत्यापन के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बीडीओ यादव बैठा, बीपीआरओ संदीप टेटे, बीएलओ सुपरवाइजर विश्वकर्मा मिंज, प्रखंड के निर्वाचन से संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर पुरुषुतम कुमार, ग्रामीण उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT