हफीज़ु‌ल हसन के शपथ लेने पर भाजपा ने उठाए सवाल, असम के सीएम ने कहा- झारखंड में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

रांची। हेमंत सोरेन से मंत्री हफीजुल हसन के शपथ लेने पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी एवं मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्‍हें पुन: शपथ दिलाने की मांग की है। असम के सीएम हिमंता बिश्‍वा शरमा ने शपथ लेने का वीडियो जारी किया। सोशल मीडिया पर कहा कि झारखंड में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं।

ज्ञापन में नेता प्रतिपक्ष और मुख्‍य सचेतक ने कहा कि आज हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। पद और गोपनीयता की शपथ के दौरान मधुपुर के विधायक हफीज़ुल हसन ने जिस तरह से आपके शपथ के कॉलl के बाद उन्होंने धार्मिक पंक्ति के साथ शुरुआत की, मुझे लगता है वह गैर संवैधानिक थी। अत: उन्हें पुनः शपथ दिलाएं। तब तक उन्हें मंत्री पद से मुक्त माना जाए। राज्यपाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के ज्ञापन पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।

असम के सीएम ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, ‘झारखंड राज्य में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं? हम चुप नहीं बैठेंगे। राज्य के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि हफीजुल हसन को कार्यभार ग्रहण नहीं करने दें, क्योंकि यह शपथ अमान्य है। संविधान के विरुद्ध है।

ये है वीडियो

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT