नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट से मुलाकात की थी। मुलाकात के चंद घंटे भी नहीं बीते थे कि इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इसकी जानकारी खुद रेलवे ने दी।
कांग्रेस ने दावा किया था कि राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 50 लोको पायलटों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने उनसे कहा कि वह उनकी मांग संसद में उठाएंगे।
इधर, उत्तर रेलवे के पीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि राहुल गांधी बातचीत के लिए बाहर से लोको पायलट लाए थे, वे हमारी लॉबी से नहीं थे। वहां 7-8 कैमरामैन थे। वह उनका फिल्मांकन कर रहे थे और रील बना रहे थे।
राजधानी ट्रेन के एक ड्राइवर ने कहा कि कल जब राहुल गांधी रेलवे स्टेशन आए थे, तब मैं भी देखने चला गया था। जिनसे राहुल गांधी मिल रहे थे, उनमें से एक भी हमारा पायलट नहीं था। सब कहीं बाहर से लाए गए थे। मैं रोज स्टेशन पर रहता हूं, लेकिन उनमें से किसी को नही जानता।
इस प्रकरण में भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोल दिया है। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर वास्तविक स्थानीय पायलटों से नहीं मिले।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT