अबुआ आवास योजना में जमकर घूसखोरी का आरोप

झारखंड
Spread the love

  • कांके बीडीओ को भाजपा नेता कमलेश राम ने सौंपा ज्ञापन

रांची। कांके प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेता कमलेश राम ने बीडीओ विजय कुमार को ज्ञापन देकर इसपर रोक लगाने की मांग की है। कमलेश राम ने आरोप लगाया कि अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों से तीस हजार रुपये की रिश्वत ली जा रही है, जिससे गरीब बहुत परेशान हैं।

श्री राम ने क्षेत्र में पेयजल और सड़क की गंभीर समस्याओं की ओर भी बीडीओ का ध्यान आकर्षित कराया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग पेयजल की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। कई स्थानों पर सड़कों की स्थिति बेहद खराब है, जिससे दैनिक जीवन में कठिनाइयां बढ़ रही हैं। खासकर बरसात में आवागमन में काफी दिक्कत होगी।

ज्ञापन में भाजपा नेता ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। कहा कि यदि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने बीडीओ से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और जनता की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

बीडीओ विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि इन मामलों की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पेयजल और सड़क की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

मिलने वालों में उप प्रमुख अंजय बैठा, महानंद महतो, सत्येन्द्र सिंह, बालचंद साहू, दीपु महतो, काजु डे, शत्रुघ्न साहु, राजेश साहू, सतीश साहू व अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT