कौशल प्रशिक्षण के लिए 57 प्रशिक्षणार्थियों को किया गया रवाना

झारखंड
Spread the love

रांची। जेएसएलपीएस अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए विभिन्न ट्रेडों के 57 प्रशिक्षणार्थी को शनिवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी प्रशिक्षणार्थी को जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने योजना संबंधित जानाकारी दी। प्रशिक्षणार्थी रांची, जमशेदपुर, धनबाद व रायपुर में स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

प्रशिक्षण में उन्हें विभिन्न ट्रेड जैसे सिलाई, सहायक नर्स, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, गोदाम परिचालक, दो पहिया वाहन परिचालन आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि प्रशिक्षणार्थी ट्रेनिंग लेकर अपना स्वरोजगार कर सके। साथ ही, संबंधित रोजगार में कुशल होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक इस अवसर प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप सभी अपने क्षेत्र के कार्यकुशल हो जायेंगे, जिससे आपको रोजगार प्राप्त करने में सहूलियत होगी। मौके पर जिला समन्वयक संदीप मिश्रा, मोबिलाइजर्स समेत अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT