विश्व पर्यावरण दिवस : चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवस पर 4 जून को चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आरयू के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने की।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीने का मुख्य आधार है। इसका संरक्षण करना हम सभी का परम कर्तव्य है। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हर्षिता सिन्हा, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ किशोर सुरीन, आनंद कुमार भगत, संदीप कुमार एवं जयनारायण महतो शामिल रहें।

इस कार्यक्रम में आरयू के 18 विश्वविद्यालय विभागों एवं महाविद्यालयों के 225 एनएसएस के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स अंकित, रिकेष, आकांक्षा, अंगिता, ऋषी, तनिष्क, संकल्प, आदित्य, क्षणिका, आकाश, उज्ज्वल, निवेदिता आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि 5 जून को 11 बजे से आरयू के आर्यभट्ट सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा। आरयू के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा इसकी अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि झारखंड वन विभाग से अवकाश प्राप्त पीसीसीएफ प्रदीप कुमार एवं प्रियेश कुमार वर्मा उपस्थित रहेंगे।

चित्रकला प्रतियोगिता

रिकेष, अमन, निशा, नैना, समृद्धि, प्रगति, पिंकी, रिया, स्मृति, प्रीति, प्रिंस, सचिन, खुशबू, अंजली, निकिता, प्रियंका, नेहा, अयान, अलीशा, खुशी, प्रियंका, एमल, मेघा, रुचिता, अंजली, प्रीति, लक्ष्मी, अलमता, रोहित, बिनीत, अंजली, मनीष, अलबेला, सतीश, राहुल आदि शामिल हैं।

निबंध प्रतियोगिता

एंजेल, स्मिता, नरेश, प्रेरणा, निवेदिता, रश्मि, प्रतीक, अनीश, बिबियाना, सरिता, शोभा, अंजली, रमणी, जुली, लक्ष्मी, क्षणिका, नाजिया, राजकुमार, अंकित, दीपक, फरहत, प्रीति, कृति, करिश्मा, जीवन्ति, रितु, कृति, नंदिनी, लक्ष्मी, शिवम, अंकिता, कुसुम, लक्ष्मी, रोशनी, आकाश, अनु, रोशनी, अशिष्टा, नीलम, मिनहाज, कोमल, सनाउल्लाह, शिवम, संजना, जयेश, लवली, अनुष्का, मेहुल, शुभम, शिवानी, तमन्ना, आशीष, सुजीता, मुस्कान, शिवानी, आस्था, युवराज, श्रुति,नेहा, सुनीता, नंदिता, निधि, अमीषा, ज्योति, दिव्या, क्षितिज, सुप्रिया, आशीष, श्रेया आदि शामिल रहें।

भाषण प्रतियोगिता

फारूकी, कार्तिक, फ़ैज़ाह, वैशाली, सोनाली, रचना, स्वीटी, आएशा, हर्षिता, राजदीप, विशाखा, शिखा, अर्चना, मानशी, अंजली, सुधीर, सौम्या, आरती, मनोहर, अमन, भारती, नेहा, स्मृति, अदनान, प्रणव, क्षितिज, सलोनी, जितेंद्र, सोनल, रौनक, अमरनाथ आदि शामिल हुए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8