गुमला। विश्व पर्यावरण दिवस मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया। साथ ही, विद्यार्थियों के बीच क्ले मॉडलिंग और स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रातः 8.30 में महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सारे स्वयंसेवक व विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारियों को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में जागरूक किया गया।
लोगों को पर्यावरण को दूषित नहीं करने, प्लास्टिक के बोतल, चिप्स या अन्य खाद्य पदार्थो के रेपर को हमेशा कचरे पेटी में डालने, पानी के अनावश्यक बर्बादी को रोकने, बिजली या प्राकृतिक संसाधनों का उचित उपयोग करने और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए कहा गया।
जल ही इस धरती पर सारे प्राणियों के जीवन का आधार है ‘जल नहीं तो, कल नहीं’ इस विषय को ध्यान में रखते हुए क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का विषय ‘धरती बचाओ, जीवन बचाओ’ एवं स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता का शीर्षक ‘पानी बचाओ’ रखा गया। विद्यार्थियों ने अच्छे-अच्छे स्लोगन लिखें और सुन्दर-सुन्दर क्ले मॉडल बनाकर अपने अन्दर की कलाकृति को उभारा और हमें पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने एवं पानी की अनावश्यक बर्बादी को रोकने का सन्देश दिया।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि, डॉ. श्वेता कुमारी एवं डॉ. मनमोहन कुमार थे। उन्होंने आस्था सिन्हा, आशा उरांव एवं प्रियंका कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किया।
निर्णायककर्ता डॉ. तसोक लेया, डॉ. श्वेता कुमारी और सुश्री विष्णुप्रिया ने क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता के लिए निकिता कुमारी और सौम्य कृष्णन को प्रथम, स्वाति हिमा खलखो और एलीन लाकरा को द्वितीय एवं वन्सिका श्री और कृति सेन की जोड़ी को तृतीय विजेता घोषित किया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंह के दिशा-निर्देश और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि की देख-रेख में हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. तसोक लेया, डॉ. मनमोहन कुमार, सुश्री विष्णुप्रिया, संजय नाथ पाठक के साथ-साथ सभी सहायक प्राध्यापक एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8