स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों की बैठक, चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी

झारखंड
Spread the love

पाकुड़। प्राथमिक शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण जल्द से करने को लेकर पाकुड़ के शिक्षकों की बैठक रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में गुरुवार को हुई। एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी सह जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार राय ने इसकी अध्यक्षता की।

इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों का स्थानांतरण शुरू नहीं होने से शिक्षक-शिक्षिकाओं में आक्रोश गहराता जा रहा है। काफी मशक्कत के बाद शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष, 2023 में पोर्टल के माध्यम से विशेष परिस्थितियों में नौकरी कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया। एक ही पोर्टल पर प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किया गया।

जिला स्थापना समिति द्वारा काफी जांच पड़ताल के बाद चिन्हित शिक्षक शिक्षिकाओं की सूची राज्य निदेशालय को भेजा गया। लोकसभा चुनाव के पहले माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया। लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह द्वारा कहा गया कि आप सभी लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराएं। चुनाव के बाद प्राथमिक शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया जाएगा।

चुनाव के बाद फिर से प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा एक पत्र जारी कर कहा गया कि शिक्षकों द्वारा पोर्टल पर आवेदन करने में आवश्यक कागजातों को अपलोड नहीं किया गया है। उसे फिर से अपलोड करना होगा। इसके लिए 28 जून से 7 जुलाई तक तिथि तय की गई है। जिला स्थापना की बैठक 11 से 14 जुलाई के बीच करने का आदेश दिया गया है। ऐसी स्थिति में अंतर जिला स्थानांतरण लटकता हुआ नजर आ रहा है।

सदस्‍यों ने कहा कि जब जिला स्थापना से शिक्षकों की सूची राज्य को भेज दी गई है, ऐसी स्थिति में फिर से जिला स्थापना समिति की बैठक का आदेश समझ से परे है। शिक्षकों का कहना है कि कागजात अपलोड नहीं होने पर आवेदन स्थापना समिति से कैसे अग्रसारित किया गया है। ऐसे में विभाग को चाहिए था कि सिर्फ आवेदन में त्रुटि‍ या जो अपलोड नहीं है, उस कागजातों को अपलोड करने का आदेश दिया जाना सही रहता।

शिक्षकों ने निर्णय लिया कि निर्धारित तिथि तक स्‍थानांतरण का काम पूरा नहीं होने पर सभी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर शिक्षक नेता अतिकुर रहमान, कपूर कुमार महतो, बिजय नंदन त्रिवेदी, शंभू शरण यादव, रोहित कुमार मंडल, मनोज मंडल, पुष्पा किंडो, चन्द्रशेखर मंडल, उत्तम मंडल, जन्मजय महतो, दीपक प्रसाद, सुबोध कुमार महतो, रमजान अंसारी, मुबारक अली, अमर मूर्मू, हेमंत कुमार महतो, उत्तम पाल, सुनील कुमार मंडल, किशोर कुमार, प्रदीप कुमार, इकबाल अंसारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8