रांची। प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण जल्द से शुरू करने को लेकर एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक और संयुक्त सचिव नन्द किशोर लाल से मुलाकात की। प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण में हो रहे विलंब को लेकर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह, संयुक्त सचिव नन्द किशोर लाल, उप सचिव हरिवंश पंडित से मुलाकात कर जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया।
निदेशक ने बताया कि स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों की जांच चल रही है। कुछ त्रुटी है, जिसे ठीक करने के बाद अंतर जिला स्थानांतरण शुरू किया जाएगा।
संयुक्त सचिव ने बताया कि शिक्षकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। विभाग के सचिव के मार्गदर्शन में काम चल रहा है। बहुत जल्द त्रुटि को ठीक करते हुए स्थानांतरण किया जाएगा।
बताते चलें कि वर्ष 2023 में पोर्टल के माध्यम से प्राथमिक से लेकर प्लस टू तक के शिक्षकों से अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर आवेदन आमंत्रित किया गया था। लोकसभा चुनाव के पहले माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है।
प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन में त्रुटि एवं लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं हो पाई है। श्री राय ने कहा कि पदाधिकारी से मिले अश्वासन से उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के पहले विशेष परिस्थितियों के तहत आवेदन करने वाले एवं जिला स्थापना से स्वीकृत स्थानांतरण आवेदन पर विचार करते हुए स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
श्री राय ने कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण से सरकार पर किसी तरह का वित्तीय बोझ नहीं आएगा। प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मौके पर शिक्षक पप्पू मंडल, कुमारी अनिता समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8