तीसरा अन्नपूर्णा सेवा शुरू करेगा रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन

झारखंड
Spread the love

  • संगठन की द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए कई निर्णय

रांची। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी सदस्यों की द्वितीय बैठक महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में 23 जून को हुई। जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है। भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

महामंत्री विनोद कुमार जैन ने सम्मेलन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि समारोह में 170 बच्चों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि शहर में स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में एक स्थाई आधुनिक प्याऊ लगाने की योजना है‌।

ललित कुमार पोद्दार ने कहा कि विगत 2 वर्षों से दो अन्नपूर्णा सेवा सम्मेलन द्वारा सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं। उचित स्थान मिलने पर तीसरा अन्नपूर्णा सेवा प्रारंभ करने की योजना है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला मारवाड़ी सम्मेलन जन सेवा के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, पौधरोपण एवं अन्य सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखेगा। बैठक का संचालन संयुक्त महामंत्री कौशल राजगढ़िया और धन्यवाद उपाध्यक्ष किशन साबु ने किया।

प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक में भागचंद पोद्दार, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, विनोद जैन, कमल कुमार केडिया, पवन शर्मा, नंदकिशोर पाटोदिया, पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया अशोक नारसरिया, ज्योति बजाज, अनिल अग्रवाल, मनोज चौधरी, मनोज रूईया, किशन साबू, नरेश बंका, आनंद जालान,दीपेश निराला, संजय सर्राफ, प्रमोद अग्रवाल, रमण वोडा, निर्मल बुधिया,प्रमोद बगड़िया, बबलू हारित, विकास अग्रवाल, सौरभ बजाज, विशाल पाड़िया, रौनक झुनझुनवाला, आकाश अग्रवाल, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8