मादक पदार्थों के विरुद्ध एनएसएस स्‍वयंसेवकों ने निकाली जागरुकता रैली

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 14 जून को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः अंकित एवं सुरभि ने किया।

जागरुकता रैली आरयू के बेसिक साइंस परिसर से शुरू हुई। डीएसपीएमयू, आर्ट्स ब्लॉक, आईएमएस, सिदो कान्हो पार्क, हातमा बस्ती, सरना टोली होते हुए पुनः बेसिक साइंस परिसर में आकर समाप्त हो गई।

रैली के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवक ‘मादक पदार्थों का सेवन- बंद करें, बंद करें, जीवन चुने, नशा नहीं, एनएसएस ने ठाना है, रांची को नशा मुक्त बनाना है, नशा को करो ना, स्वास्थ्य को करो हां, झारखंड के युवा ले अंगड़ाई- मादक पदार्थों के विरुद्ध लड़ाई, हम सबका एक नारा, नशा मुक्त हो राज्य हमारा’ आदि नारे लगा रहे थे।

इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि मादक पदार्थों का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। इसका खामियाजा सेवन करने वालों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान चलाया है। हमें इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देकर युवाओं को नशा करने से बचाना है। नशा करने के कारण कम उम्र में युवाओं की मृत्यु हो रही है, जो किसी भी देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स दिवाकर, रिकेष, आकाश, अतुल, आकांक्षा, दीक्षा, मुस्कान, संकल्प, इशिका, अर्जुन, अनीश, लवली, ऋषि, कनिष्क, प्रीति का योगदान रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8