Jharkhand: देवघर साइबर पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, जानें लोगों को कैसे बनाते थे शिकार

अपराध झारखंड
Spread the love

21 मोबाइल, 27 सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक नोटबुक जब्त

देवघर। झारखंड के देवघर साइबर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरा मोड़ जंगल समेत सारवां थाना के जलहरा, पाथरौल थाना क्षेत्र के टंडेरी मलमला व मधुपुर थाना क्षेत्र के केरगढ़ा गांव में छापेमारी कर 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपितों के पास से 21 मोबाइल सहित 27 सिमकार्ड, एक एटीएम व एक नोटबुक जब्त किया। वहीं इनलोगों के पास प्रतिबिंब एप में अपलोड 10 मोबाइल नंबर भी मिले हैं।

जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सभी आरोपी फर्जी बैंक अधिकारी/कृषि पदाधिकारी व विभिन्न बैंकों सहित प्रतिष्ठानों के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर साइबर अपराध करते हैं। इनलोगों के पास से जब्त नोटबुक में हिसाब भी लिखा हुआ है, जिसकी जांच करायी जा रही है।

साइबर थाने में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया। कोर्ट में पेशी के बाद इन सभी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया। पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर आरोपितों में सारवां के जलहरा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार राय, पप्पू कुमार यादव, मधुपुर के केसरगढ़ा गांव निवासी निरंजन दास, राजेंद्र कुमार दास, पाथरौल के मलमला गांव निवासी प्रवीण कुमार दास, सिटू कुमार दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के झुनाकी गांव निवासी विक्रम कुमार दास, धुधुवाजोरी गांव निवासी संजय राणा, बरदेही गांव निवासी अनिल कुमार दास, कुंदन कुमार सुमन, सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी रितेश दास, बभनकुंड गांव निवासी राहुल दास, सुमित कुमार दास, चरकमारा गांव निवासी मुन्ना दास व शुभम कुमार दास शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *