गर्मी को देखते हुए डालसा ने पानी और ओआरएस का किया वितरण

झारखंड
Spread the love

मेदिनीनगर। प्रचंड गर्मी को देखते हुए सदिक चौक, स्टेशन रोड, अस्पताल चौक, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन आदि स्थलों पर शनिवार को राहगीरों के बीच पानी और ओआरएस का वितरण डालसा ने किया। इस मौके पर पीएलवी मुनेश्वर राम व भागीरथी दुबे ने लोगों को शुद्ध पानी व ओआरएस के पैकेट दिये। पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्यक्रम हुआ।

पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव व सीजेएम आनंद सिंह ने बताया कि पलामू में काफी गर्मी पड़ रही है। यहां का तापमान 43 डिग्री के पार  रह रहा है। लोगों को सुरक्षित व स्वस्थ रहने के लिए डालसा की ओर से शुद्ध पेयजल व ओआरएस का पैकेट वितरण किया जा रहा है।

प्रभारी सचिव ने कहा कि लोगों को धूप से बचने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना काम के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले। भीषण गर्मी से बचाव के लिए सूती कपड़े, पानी, ओआरएस घोल का इस्तेमाल अवश्य करें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8