गुमला। मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय ने ‘महिला सशक्तिकरण हेतु योग’ विषय को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 21 जून को सुबह 8 बजे से महाविद्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक संजय कुमार साहू को आमंत्रित किया गया। श्री साहू ने विद्यार्थियों को पद्मासन, प्राणायाम, भ्रामरी, वज्रासन, तड़ासन, सूर्य- नमस्कार, धनुरासन, भुजंगासन, पश्चिमोत्तनासन एवं शवासन का अभ्यास कराया।
अभ्यास के दौरान उन्होंने प्रत्येक आसन को करने के लाभ के बारे में भी बताया। विषय के अनुरूप कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिली। उपस्थित विद्यार्थियों में छात्राओं की भागीदारी 75% थी। कार्यक्रम में महाविद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंह के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि के दिशानिर्देश में आयोजित किया गया। इसमें महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. गुलशन कुमार, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. प्रशांत जना, डॉ. रोहिताश यादव, डॉ. कस्तूरी चट्टोपाध्याय, सुश्री विष्णुप्रिया एवं अन्य प्राध्यापक के साथ-साथ संजय नाथ पाठक एवं अन्य सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8