ब्रेल लिपि में परिवार नियोजन का इन्फॉर्मेशन ब्रॉसर किया गया जारी

झारखंड
Spread the love

  • होटल बीएनआर चाणक्य में फैमिली प्लानिंग चैम्पियन्स का एक्सपीरियन्स शेयरिंग कम कंसल्टेशन मीट का आयोजन

रांची। परिवार नियोजन के क्षेत्र में काम करने वाले रांची और हजारीबाग के फैमिली प्लानिंग चैम्पियन्स का एक्सपीरियन्स शेयरिंग कम कंसल्टेशन मीट शुक्रवार को हुआ। इसका आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और ममता एचएमआईसी के संयुक्त प्रयास से होटल बीएनआर चाणक्य में किया गया। कार्यक्रम में यह बात उभर कर आई कि‍ बिना समुदाय की सहभागिता से समाज में बदलाव संभव नहीं है। कार्यक्रम में धर्म गुरू, पंचायती राज के प्रतिनिधि, सहिया और अन्य हितधारकों ने अपनी बातें रखी।

इस अवसर पर पैलेडियम इंटरनेशनल के चीफ ऑफ पार्टी जेएफ बर्नस और पैलेडियम इंडिया के सीईओ अमित पतजोशी ने कहा कि बिना समुदाय की सहभागिता के बदलाव मुश्किल है। परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समुदाय का योगदान सबसे आगे है।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के कोषांग प्रभारी डॉ आर.एन. शर्मा ने कहा कि देश की कुल आबादी की 22 प्रतिशत जनसंख्या 10 से 19 आयु वर्ग की है। ऐसे में किशोर स्वास्थ्य के सभी पहलुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

परिवार नियोजन कोषांग प्रभारी डॉ पुष्पा ने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर समुदाय में व्‍याप्‍त भ्रांतियां और मिथ्या को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा गर्भ निरोध की अस्थायी प्रक्रिया अंतरा और छाया के बारे में समुदाय को और विस्तार से बताने की जरूरत पर बल दिया।

राज्य आईईसी कोषांग प्रभारी डॉ लाल मांझी ने कहा कि छोटा परिवार सुख का आधार है। बढ़ती जनसंख्या की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए परिवार नियोजन के साधन एवं संसाधन को आम जन-मानस तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग बखूबी निभा रहा है।

ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फोर मदर एंड चाइल्ड के डिप्टी सीईओ संजीव धाम और डिप्टी डायरेक्टर प्रियंका श्रीनाथ ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में समुदाय के सभी घटकों की भागीदारी जरूरी है। इसमें धर्म गुरूओं, पंचायती राज प्रतिनिधियों, सहिया, ग्रामीण चिकित्सक, दिव्यांगजनों, सखी मंडल सहित सभी हितधारकों के सहयोग से कार्य हो रहा है। यही कारण है कि दृष्टिबाधित दिव्यांग जनों के लिए ब्रेल लिपि में परिवार नियोजन के इन्फॉर्मेशन बुकलेट और सहिया के कार्यो पर प्रकाश डालने वाले पोस्टर जारी किया गया है।

यूसेड फैमिली हेल्थ की डिविजन चीफ मोनी सागर ने किशोरी और महिलाओं के यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के विषय पर व्याख्यान दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अनिमा किस्कु ने फैमिली प्लानिंग में सेक्टोरल कनवर्जेंस पर बल दिया। थर्ड जेंडर के बीच यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जागरुकता पहुंचाने की जरूरत की वकालत की।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज ने परिवार नियोजन के क्षेत्र में सहियाओं के योगदान और गरीब वंचित एवं दिव्यांग जनों की क्षमता वर्धन की जरूरत को रेखांकित किया। कार्यक्रम में यूनिसेफ से डॉ वनेश माथुर, रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, परिवार नियोजन कोषांग की राज्य समन्वयक गुंजन खलखो, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की राज्य समन्वयक रफत फरजाना सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8