नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर टूटकर गिरा बिजली का तार, जानें जान-माल को कितना पहुंचा नुकसान

झारखंड
Spread the love

सिल्ली। मुरी चांडिल रेल खंड पर तिरुलडीह के समीप शनिवार की सुबह नीलांचल एक्सप्रेस के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया। घटना में दो रेल यात्रियों को गंभीर चोटें लगी हैं। घटना में अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

दोनों घायलों को रेलवे के एसीएमओ डॉ जे कच्छप की देखरेख में झालदा में प्राथमिक उपचार के बाद मुरी के सिंगपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घायलों में रायबरेली जिला के होलोर निवासी राहुल कुमार एवं रायबरेली के सरौरा निवासी राम शंकर शामिल हैं। ये लोग एस फोर बोगी में रायबरेली से जमशेदपुर जा रहे थे।

इनके भाई खुर्द निवासी कपिलदेव करौंदी ने बताया कि सुबह के समय ये लोग गेट के पास ही खड़े थे, इतने में एक जोरदार आवाज के साथ ही एक लोहे का रॉड जैसी चीज ट्रेन के ऊपर से गिरी। इसी क्रम में ये दोनों घायल हो गए।

एसीएमओ डॉ। जे कच्छप ने बताया कि घायल की स्थिति काफी नाजुक थी, इसलिए आनन-फानन में फौरन घायलों को झालदा में प्राथमिक उपचार कराने के बाद सिंहपुर में भर्ती कराया गया।

इधर, सुइसा आरपीएफ के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं। सिंहपुर अस्पताल के डॉ रमनेश  प्रसाद ने बताया कि राहुल की हालत काफी गंभीर है, वहीं राम शंकर की स्थिति स्थिर है। इलाज चल रहा है। इधर, घटना के बाद कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। लेकिन रेलवे अधिकारियों ने किसी अन्य के घायल होने एवं मरने की बात का खण्डन किया है।