रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के अधीन झारखंड के विभिन्न जिलों में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के संविदाकर्मियों की विश्वविद्यालय के कुलपति और निदेशक (प्रसार शिक्षा) से वार्ता हुई। मौके पर संविदाकर्मियों ने अपने नियमितीकरण की मांग की। संविदाकर्मियों के मुताबिक कुलपति ने कहा कि अटारी (पटना) और आईसीएआर (नई दिल्ली) से संविदाकर्मियों के नियमितीकरण का निर्देश मिलने पर इसका पालन किया जाएगा।
संविदाकर्मियों ने कुलपति को बताया कि वे लोग कृषि विज्ञान केंद्र में पिछले 20 वर्षों से पद के विरुद्ध काम कर रहे हैं। पद के विरुद्ध काम करने के बावजूद भी अनुसेवक को 7,000 रुपये, आशुलिपिक सह टंकक एवं ड्राइवर को 9,000, कार्यालय अधीक्षक सह लेखपाल को 11,000 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। कम पैसा मिलने के कारण उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में दिक्कत आ रही है।
संविदाकर्मियों के अनुसार इस पर कुलपति ने कहा कि उनके मानदेय में एक सप्ताह में बढ़ोतरी की जाएगी। उनके समायोजन के लिए भी संबंधित संस्थानों को लिखेंगे। वार्ता के दौरान केवीके गढ़वा से सुनील कुमार, साहिबगंज से राकेश कुमार झा, चतरा से किशोरिकांत मिश्रा, रूपलाल भोक्ता, जयराम सिंह, बसंत ठाकुर, नेपाली ठाकुर, धनबाद से श्यामूल सरकार, गिरधारी महतो, लातेहार से मुनि सिंह और अशोक कुमार मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8