सीसीएल के लाल एवं लाडली का जेईई परीक्षा में जलवा

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल की महत्वकांक्षी सामाजिक उत्तरदायित्व योजना ‘सीसीएल के लाल एवं लाडली’ के पांच छात्रों ने देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए अर्हता प्राप्त की है। सफल होने वाले छात्रों में पवन कुमार मुंडा, आलोक कुमार एवं मो॰ कैफ रज़ा किसान परिवार से आते है। वतन कुमार के पिता एक छोटे दुकानदार हैं। प्रतीक कुमार के पिता प्राइवेट शिक्षक हैं।

सफल होने वाले अभ्यर्थीयों को सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने हार्दिक बधाई देते हुए आगे की जीवन के लिए शुभकामनाए दी। निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा ने कहा कि इन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से सीसीएल के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं राज्य का नाम रौशन किया है।

सीसीएल के लाल और सीसीएल की लाडली योजना कंपनी की एक विशेष पहल है। इसके तहत पूरे झारखंड से समाज के कमजोर वर्ग और सीसीएल कमांड से जुड़े मेधावी छात्रों का चयन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स/एडवांस्ड/अन्य) की तैयारी के लिए किया जाता है। साथ ही, औपचारिक स्कूली शिक्षा, छात्रावास, भोजन, टेस्ट सीरीज, चिकित्सा सुविधाएं भी दी जाती हैं।

दसवीं कक्षा के बाद छात्रों का नामांकन लिया जाता है। दो साल की कोचिंग के साथ- साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। यह योजना 2012 में 11 लड़कों के साथ शुरू हुई थी। प्रारंभ में इसका उद्देश्य सिर्फ ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और दूरदराज के स्थानों में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाना था। इसकी सफलता एवं रुचि को देखते हुए 2016 में इस योजना को लड़कियों के लिए भी शुरू किया गया, जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” योजना के अनुरूप भी है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8