चेशायर होम में दिव्यांगों के साथ पप्पू ने बांटी माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की खुशियां

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का 57वां जन्मदिन उनके प्रशंसक पप्पू सरदार द्धारा मतदाता जागरुकता संदेश के साथ दो दिन मंगलवार और बुधवार को साकची हंडी लाईन स्थित मनोहर चाट दुकान में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार सुबह करनडीह स्थित चेशायर होम में रहने वाले दिव्यांगों (विशेष लोगों) को भोजन कराकर और उपहार देकर उनके साथ माधुरी की जन्मदिन की खुशियां बांटी।

बुधवार की संध्या में निःशुल्क चाट का वितरण किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने लाईन लगकर पाट का आनन्द लिया। साथ ही दिन भी दुकान में आने वाले सैकड़ों लोगों के बीच शीतल जल, जलजीरा, कोल्डडिंक्स और आइसक्रीम का वितरण भी निःशुल्क किया गया। दोनों दिन मतदान जागरुकता संदेश लिखे पोस्टरों के साथ सेल्फी लेने वालों की खासकर महिलाओं एवं युवतियों में होड़ लगी रही, क्योंकि मतदान जागरुकता से संबंधित कई प्रकार के संदेश लिखे बैनर व पोस्टर सहित आकर्षक मिट्टी से बनी कई मूर्ति से दुकान को पाट दिया गया हैं। जमशेदपुर में 25 मई को लोकसभा का चुनाव होगा, तब तक मतदाता जागरुकता संदेश दुकान में लगे रहेंगे।

माधुरी के जन्मदिन पर दोनों दिन लगभग पांच हजार लोग पप्पू की चाट दुकान पर आकर उसकी इस खुशी में शामिल होकर माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की गवाह बने। दोनों दिन माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की गवाह बने शहर के कई गणमान्य लोगों ने कहा कि समाज सेवा और सामाजिक जागरुकता फैलाने का जिम्मा आमतौर पर हम लोग सरकार पर ही समझते हैं लेकिन पप्पू सरदार जैसे लोग इस बात की मिसाल हैं अगर समाज के तमाम लोग सामाजिक सरोकार को बढ़ाने में हिस्सा लें तो समाज पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

लोगों का कहना है कि पप्पू सरदार जैसे लोगों को अगर सरकार आगे बढ़कर बड़ी जिम्मेदारियां दे तो वह बखूबी से निभा सकेंगे। चुनाव आयोग लोगों में मतदान और चुनाव के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर खर्च करती है समाज की नामचीन हस्तियों को चुनाव आयोग द्वारा ब्रांड अंबेसडर भी बनाया जाता है लेकिन जमशेदपुर के रहने वाले पप्पू सरदार एक ऐसी हस्ती हैं जिनकी पहचान माधुरी की भक्ति के रूप में अंतर्राष्ट्रीय बन चुकी हैं। मालूम हो कि पिछले 28 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर के पप्पू सरदार लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए वे स्वघोषित रूप से ब्रांड एंबेसडर बने हुए हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8