रांची। रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई मतदाता जागरुकता अभियान (2.0) चला रही है। इसके अंतर्गत 12 मई को मतदाता जागरुकता रैली आरयू के बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर से निकाली गई। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ किशोर सुरीन और डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा ने इसका नेतृत्व किया। रैली के माध्यम से एनएसएस के स्वयंसेवकों ने आम मतदाताओं को जागरूक किया। उनसे मतदान जरूर करने का आग्रह किया।
रैली में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ‘मतदान करने जाना है- मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, मेरा पहला वोट देश के लिए’ आदि के नारे लगाए। आम मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
जागरुकता रैली के दौरान मोरहाबादी मैदान में सुबह टहलने के लिए आए आम मतदाताओं को जागरूक किया गया। उनसे मतदान करने का विशेष आग्रह किया गया। एनसीएस द्वारा आयोजित जागरुकता रैली में कई आम मतदाता शामिल हुए। एनएसएस स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया।
जागरूकता रैली बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर से प्रारंभ होकर डीएसपीएमयू, केंद्रीय पुस्तकालय, राजकीय अतिथिशाला, ऑक्सीजन पार्क, मान्या पैलेस, होटल पार्क प्राइम, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, रेड क्रॉस सोसाइटी, उपायुक्त आवास होते हुए पुनः बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में आकर समाप्त हो गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स दिवाकर आनंद, सुरभि कुमारी, हृकेश भारद्वाज, अंकित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, दीक्षा, अतुल, उज्ज्वल, क्षणिका, आकांक्षा, शशांक, ऋषि, कनिष्क, संकल्प, खुशी, उदयशंकर, दीपक, अंजली, स्मृति, स्वरा आदि का योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8