रांची। रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस ने मतदाता जागरुकता अभियान (2.0) के अंतर्गत 10 मई को जन चौपाल सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन सरना टोली में किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने इसकी अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बस्ती के प्रत्येक घर जाकर मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। बताया कि एक-एक वोट का प्रभाव लोकतंत्र में दिखता है। स्वयंसेवकों ने बस्ती के लोगों को पहले मतदान फिर जलपान करने की शपथ भी दिलाई।
जन चौपाल में बस्ती के लोगों को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से कम होता है। इसका मुख्य कारण शहरी मतदाताओं का चुनाव के प्रति उदासीनता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस वर्ष लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व’ का नारा दिया है। इसके महत्व को समझते हुए निश्चित मतदान करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान दें।
कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। मतदान करने के लिए सभी को आगे आने की अपील की गई। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ किशोर सुरीन, डॉ सुजाता टेटे की देख रेख में किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आकांक्षा, सुरभि, पुरषोत्तम, राहुल, स्मृति, हृकेश, अंकित आदि का योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8