सरला बिरला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला 14 जून से

झारखंड
Spread the love

रांची। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन को ध्यान में रखकर 14 से 17 जून तक सरला बिरला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग होगा। इसके निमित्त 19 मई को विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला की संचालन समिति की बैठक हुई।

एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आयोजन के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तय की गई। इस राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में देशभर से सैकड़ो शिक्षाविद सम्मिलित होकर गंभीर विमर्श में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में कार्यशाला संचालन समिति के अध्यक्ष जगराम सिंह, न्यास के कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, न्यास के राष्ट्रीय सह संयोजक ए विनोद, भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार, पूर्व कुलपति प्रो. अंजनी श्रीवास्तव,  कुलपति प्रो. सविता सेंगर, कुलपति प्रो. रमन झा, क्षेत्र प्रमुख एसबीयू के कुलसचिव प्रो. वीके सिंह, प्रो. रंजीत प्रसाद  सहित  राजस्थान से संदीप जोशी, कानपुर से प्रबल प्रताप सिंह, असम से डॉ कंदर्प सैकिया सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विदित हो कि इस वर्ष पहली बार शैक्षिक कार्यशाला के साथ-साथ अभ्यास वर्ग का भी आयोजन किया जा रहा है। वर्ग में न्यास परिचय के अलावा विकास यात्रा एवं कार्यकर्ता विकास, न्याय की कार्यपद्धति एवं शैली, पंच परिवर्तन, नागरिक कर्तव्य बोध इत्यादि विषय रहेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8