श्री श्याम मंदिर के भंडारे में 2500 से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद किया ग्रहण

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्‍वावधान में हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 113वां श्री श्याम भंडारा भक्तिमय रंग में सम्पन्न हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया और उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में राकेश शर्मा, उषा देवी शर्मा, मनीष शर्मा, उत्तम शुभम, साक्षी शर्मा ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार बजरंगबली लड्डू गोपाल शालिग्रामजी गरुडजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया।

आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी, रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी के लोकप्रिय भजन का गायन करके शर्मा परिवार ने खाटूनरेश की मनोहर की। भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रध्दा में डूबा हुआ था। भोग लगे प्रसाद को शर्मा परिवार ने विशाल वृहद भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान परिवार ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया।

श्री श्याम भंडारा का समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से अट गया एवं हरमू रोड में लंबी-लंबी कतारे लग गई। खाटू नरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था ।

श्री श्याम भंडारे में पालक, पुड़ी, आलू, चना, कद्दू की सब्जी, केसरिया जलेबी, आमरस का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था। लगभग 2500 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, स्नेह पोद्दार, आशीष डालमिया, अभिषेक सरावगी, अनुज मोदी, अमित सरावगी, कमलेश सावा, मनोज खेतावत, उपेंद्र पांडे, मनीष वर्मा सहित 50 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया। यह जानकारी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8