सीसीएल में नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं के लिए हुआ इंडक्शन प्रोग्राम

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल में प्रतिभा को निखारने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने  के साथ नवनियुक्त अधिकारि‍यों को कम्पनी के विविध कार्यो से परिचित कराने के लिए  मैनेजमेंट ट्रेनी इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास विभाग और अधिकारी  स्थापना विभाग ने किया। उद्घाटन सत्र में निदेशकों ने प्रशिक्षुओं को कई सलाह दिए। कार्यानुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दुहान,  मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, जीएम (एचआरडी) आरके पांडेय, जीएम (अधिकारी स्थापना) एसके ठाकुर, जीएम (ऑपरेशन) मेराज अहमद और एचओडी (श्रमशक्ति) श्रीमती कविता गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आज 12  प्रबंधन प्रशिक्षुओं ने कंपनी में अपने पेशेवर जीवन की यात्रा शुरू की।  इनमें एक महिला खनन इंजीनियर भी शामिल है, जो कंपनी के कार्यबल में विविधता और समावेशिता को प्रदर्शित करता है। जीएम (एचआरडी) आरके पांडेय ने कार्यक्रम के आरम्भ में सभी का स्वागत किया।

सत्र के दौरान, निदेशकों और मुख्य सतर्कता अधिकारी ने सौंपी गई भूमिकाओं को पूरा करने में समर्पण और ईमानदार प्रयास के महत्व को रेखांकित किया। प्रशिक्षुओं से अपने अनुभवों को समृद्ध करने के लिए वरीय अधिकारीयों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने का सलाह दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8