हिंदू जागरण मंच ने मतदाता जागरुकता अभियान का किया आयोजन

झारखंड
Spread the love

सिल्ली। हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में रविवार को सिल्ली में मतदाता जागरुकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन ने इलाके के मतदाताओं से आह्वान किया कि, हर हाल में देश के हित में मतदान जरूर करें, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। मतदान के दिन पहले मतदान फिर जलपान का ध्यान रखें।

जिनके सार्थक प्रयास से अयोध्या जी में भव्य दिव्य राम मंदिर बन गया, देश में सीएए कानून लागू हुआ, आर्टिकल 370 को हटाया गया, महिला सशक्तिकरण को लेकर कानून बनाया गया।

डॉ सुमन ने लोगों से अपील की कि आपका वोट देश धर्म की रक्षा के लिए हो। कार्यक्रम का संचालन कुमार गौतम ने किया। मौके पर हिन्दू जागरण मंच झारखंड प्रांत के कई अधिकारी सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।