पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने, जानें किस तारीख से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा

धर्म/अध्यात्म देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। बाबा बर्फानी के भक्तों के खुशखबरी है। पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा शुरू होने की तारीख भी बता दी गई है। बता दें कि, शिवलिंग हर साल सर्दी के मौसम में हुई बर्फबारी के दौरान अपना आकार लेता है और मई-जून के माह से इसके दर्शन होते हैं। इस साल भी शिवलिंग ने अपना आकार ले लिया है। 

इस बार शिवलिंग करीब 8 फीट ऊंचा है। अमरनाथ यात्रा के दौरान अमरनाथ गुफा में बनने वाले इस शिवलिंग के दर्शन और पूजन के लिए देश भर से लाखों की तादाद में श्रद्धालु अमरनाथ आते हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। यात्रा करीब 50 दिन तक चलेगी, जो कि इस साल रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी।

इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। 50 दिन की इस यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल यानी सोमवार से शुरू होगा। यात्रा 19 अगस्त को सावन पूर्णिमा को खत्म होगी। जो भी श्रद्धालु इस यात्रा पर जाना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।