पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच महिलाओं समेत आठ की मौत  

अन्य राज्य देश
Spread the love

तमिलनाडु। दुखद खबर तमिलनाडु से आई है, जहां शिवकाशी के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में पांच महिला मजदूरों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और बारह अन्य लोग झुलस गये।

गुरुवार को हुई इस घटना के बारे में जिले के एसपी के फिरोज खान अब्दुल्ला ने मीडिया को बताया कि जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ उनके पास लाइसेंस है और बड़े पैमाने पर पटाखों की बिक्री होती है। 

इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं, जिसमें काफी धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ लोग घायलों को अस्पताल ले जा रहे हैं।