अपनी बर्खास्तगी पर बोले डॉ. कफील- न्याय या अन्याय, आप तय करें

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। योगी सरकार की ओर से बर्खास्त किए गए डॉ. कफील खान ने इस फैसले को जनता पर छोड़ दिया है।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी के मामले में विभागीय कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार ने कल डॉ. कफील खान को बर्खास्त कर दिया। कफील बाल रोग विशेषज्ञ थे और बीते चार साल से निलंबित चल रहे थे। इस दौरान जेल में भी रहे।

उनका कहना है कि आदेश की कॉपी मिलने के बाद वे अपनी बर्खास्तगी को कोर्ट में चुनौती देंगे। डॉ. कफील ने ट्वीट किया, ’63 बच्चों ने दम तोड़ दिया क्योंकि सरकार ने O2 सप्लायरों को भुगतान नहीं किया।

8 डॉक्टर, कर्मचारी निलंबित। 7 बहाल। कई जांच/अदालत द्वारा चिकित्सा लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में क्लीन चिट मिलने के बावजूद- मैं बर्खास्त। मां-बाप इंसाफ के लिए भटक रहे। न्याय? अन्याय? आप तय करें।’