छत्तीसगढ़। गुरुवार को सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के प्लाटून नंबर-16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।
इस सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा तथा बस्तर जिले के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि दल गुरुवार की सुबह 11 बजे जब क्षेत्र में था, तो नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच देर तक मुठभेड़ जारी रही।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 7 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं। अत्याधुनिक हथियार देख होश उड़ गए हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का भी अंदेशा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।