उत्तर प्रदेश/पटना। बिहार-यूपी में पहले चरण के लिए आज यानी बुधवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। बिहार की चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम को थम गया।
इसके साथ ही इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की भी पूरी तैयारी कर ली गई है। इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। गुरुवार की शाम तक मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच जायेंगे। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए जिला स्तर और राज्य स्तर के नियंत्रण कक्ष में टीमों को तैनात किया गया है।
पहले चरण की चार लोकसभा क्षेत्रों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में कुल 76 लाख एक हजार 629 मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। पहले चरण के मतदान कुल 39 लाख 63 हजार पुरुष मतदाता हैं, जबकि 36 लाख 38 हजार 151 महिला मतदाता शामिल हैं।
चार लोकसभा क्षेत्रों में कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नौ, गया लोकसभा क्षेत्र में 14, जमुई लोकसभा क्षेत्र में सात और नवादा लोकसभा क्षेत्र में आठ प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।
चार सीटों पर ये आमने-सामने
पहले चरण की चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशियों की साख प्रतिष्ठा पर लगी है। गया में एनडीए से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रत्याशी व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और राजद से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत के बीच मुकाबला है।
वहीं औरंगाबाद में एनडीए से भाजपा के प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह तथा राजद के अभय कुशवाहा आमने-सामने हैं। नवादा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर और राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा मैदान में हैं। जमुई में लोजपा (आर) के अरुण भारती तथा राजद की अर्चना कुमारी ताल ठोक रहे हैं।
पहले चरण में कहां कितने प्रत्याशी
- 09 प्रत्याशी हैं औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में
- 14 प्रत्याशी हैं गया लोकसभा क्षेत्र में
- 07 प्रत्याशी हैं जमुई लोकसभा क्षेत्र में
- 08 प्रत्याशी हैं नवादा लोकसभा क्षेत्र में
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की आठ सीटों के लिए बुधवार 17 अप्रैल से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश की कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। प्रथम चरण की इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें 73 पुरुष और 7 महिला हैं।
यूपी में इन तारीखों को होने हैं चुनाव
- 19 अप्रैल-पहले चरण में कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद
- 26 अप्रैल-दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़
- 7 मई-तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली
- 13 मई-चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच
- 20 मई-पांचवें चरण में लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, मोहनलालगंज, झांसी, जालौन, हमीरपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा
- 25 मई-छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही
- 1 जून- सातवें चरण में वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज।