सोहराय पेंटिंग प्रशिक्षण शुरू, 15 महिलाएं ले रही हिस्‍सा

झारखंड
Spread the love

रांची। स्तंभ ट्रस्ट के तत्‍वावधान में सोहराय पेंटिंग प्रशिक्षण हरमु स्थित वीर बुधु भवन में 2 अप्रैल, 2024 को शुरू हुआ। सेल आरडीसीआईएस रांची प्रायोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सेल के सीजीएम (पीएंडए) एसजे जाचक, संचार प्रमुख उज्ज्वल भास्कर, डीजीएम डॉ सुमन कांत ठाकुर, वरीय प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, निखिल उरांव (ओसीटी) ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस प्रशिक्षण में 15 महिलाओं को 60 दिनों तक सोहराय पेंटिंग का प्रशिक्षण स्तंभ ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सेल के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत हो रहा है। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जाएगीl

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीजीएम एसजे जाचक ने कहा कि सेल इस तरह के प्रशिक्षण में अपना पूरा सहयोग देगा। संस्था की अध्यक्षा जयश्री देवी ने महिलाओं को पेंटिंग को गंभीरता से सीखने का अनुरोध किया। संस्था के सचिव अवनी भूषण के अलावा संजय कुमार, सुनील भारती, स्वीटी गाड़ी, रानी कश्यप सभी उपस्थित थे|

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8