छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लोकसभा चुनाव से पहले सात नक्सली गिरफ्तार

अन्य राज्य देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। रविवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुकमा जिले में सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था। यह गिरफ्तारियां ऐसे समय में हुईं हैं, जब 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से एक मजल-लोडिंग बंदूक, तीन किलोग्राम काला पाउडर विस्फोटक, आठ किलोग्राम वजनी एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी), तीन किलोग्राम वजनी एक टिफिन बम और दो जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं।