गुमला। हिन्दू नववर्ष पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में गुमला जिला अंतर्गत सामुदायिक भवन, कामडारा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसके साथ ही, 24 अप्रैल तक चलने वाले राम उत्सव कार्यक्रम का 9 अप्रैल को शुभारंभ किया गया। कामडारा प्रखंड की सभी पंचायत में राम उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।
शिविर में लगभग 17 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इसमें जिला सह संयोजक मनीष सिंह, विहिप कामडारा अध्यक्ष राममोहन सिंह, बजरंग दल संयोजक मुकेश कुमार, श्रीमती सीता लोहरा, जयंत ठाकुर, टोनी सिंह, बिनोद कुमार, संदीप गुप्ता, राहुल कुमार साहू, हरिहर सिंह, शशिकांत साहू, शरद कुमार साहू, लोकेश सिंह, रामस्वरूप दास, सूरज सोनी, नरेश सिंह, विनायक दास शामिल थे।
कार्यक्रम में कामडारा अध्यक्ष एवं सह संयोजक राम मोहन साहु, अनिरुद्ध ठाकुर ने कहा कि दूसरी बार कामडारा प्रखंड में संगठन के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें काफ़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। एक महिला ने भी रक्तदान किया। आने वाले दिनों में भी भव्य रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे जरूरतमंद मरीजों के लिए खून की व्यवस्था सही समय पर हो सके।
विभाग संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि संगठन के माध्यम से लगातार हम प्रयास कर रहे हैं कि प्रखंडों में रक्तदान शिविर आयोजित हो। अभी पूरे भारतवर्ष में राम उत्सव कार्यक्रम चल रहा है। गुमला की 159 पंचायत में राम उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा।
शिविर में लैब टेक्नीशियन हरि सिंह, राकेश कुमार, अंजू किंडो, सहयोग कर्मी गीत कुमारी, गजेंद्र नायक, कामडारा से दमयंती देवी, प्रेमशिला देवी, रोहित खंडेलवाल मीडिया प्रभारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8