सुरेंद्र कुमार
चैनपुर (गुमला)। स्वीप कार्यक्रम के तहत चैनपुर मुख्यालय में संत अन्ना उच्च विद्यालय (चैनपुर) और यूसी बालिका विद्यालय (टोंगो) की छात्राओं ने मतदान जागरुकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को लोकसभा आम चुनाव में देश के संविधान के प्रति कर्तव्य व वफादारी दिखाते हुए 13 मई को होने वाली मतदान में अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाने के लिए जागरूक किया। शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूक किया गया।
विद्यार्थी मेघा रानी ने चैनपुर प्रखंडवासी से अनुरोध किया कि वे अपने मत का प्रयोग करें। शत प्रतिशत मतदान करें। आसपास के लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें।
रैली के दौरान मतदान के दिन लोगों को अपने-अपने घरों से निकलकर वोट करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही, हर हाल में मतदान करने की अपील की गई।
प्रखंडवासी से अपने मत का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। मतदाता जागरुकता रैली में चैनपुर बीडीओ यादव बैठा, संत अन्ना उच्च विद्यालय एचएम, यूसी टोंगो के एचएम, यूसी बालिका विद्यालय टोगो साहित स्कूल के और संत अन्ना की छात्राएं शामिल रहें।