पैसे के अभाव में बंद पड़े मांझी हाउस, मांझी थान के कार्य

झारखंड
Spread the love

गोमिया (बोकारो)। मांझी हाउस, मांझी थान एवं अन्य निर्माण कार्य गोमिया प्रखंड सहित पूरे बोकारो जिले में पिछले कई माह से पैसा के अभाव में बंद पड़े हैं। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में व्याप्त अनियमितता के कारण आदिवासी कल्याण की उपर्युक्त योजनाओं का निर्माण कार्य बंद होने का आरोप लगाया।

महासभा के जिला सचिव बिरालाल किस्कू के मुताबिक योजनाओं के निर्माण को पूरा करने के लिए राशि आवंटित करने में एक ओर जिला कार्यालय द्वारा आनाकानी किया जाता है, दूसरी तरफ वर्ष 2023-24 में आवंटित करोड़ों रुपये 31 मार्च को सरेंडर कर दिया गया।

किस्कू ने कहा है कि जिला कल्याण शाखा के प्रधान सहायक के अड़ियल रवैया के कारण करोड़ों रुपये सरेंडर करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की लाभुक समितियों के बाबू दास मुर्मू, लखन हांसदा, गुरु लाल मांझी, बिगन टुडू सहित दर्जनों पदधारि‍यों ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से 9 अप्रैल को भेंटकर प्रधान सहायक की काली करतूत की लिखित जानकारी दी है। उक्त प्रधान सहायक पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कल्याण शाखा में ही पदस्थापित है।

किस्कू ने बोकारो उपायुक्त से कल्याण शाखा से तत्काल प्रभाव से उक्त प्रधान सहायक को हटाने का मांग की है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8